पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा में स्थित सांतरागाछी स्टेशन के एक फुटब्रिज पर भारी भीड़ के बाद मंगलवार शाम को भगदड़ मच गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्रियों के घालय होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शाम 6 बजे के आस-पास की है।

घालय होने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर राहत कार्य जारी है। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा दो नंबर और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक साथ ही लोकल व अन्य ट्रेन के आने की घोषणा के बाद अफरा-तफरी मचने से हुआ।
संतरागाछी में सहायता के लिए दूरध्वनी नंबर भी जारी किए गए हैं।
ANI के हवाले से खबर।
Santragachhi footbridge stampede: Helpline numbers from Railways: 032221072 (Kharagpur), 03326295561(Santragachi) #WestBengal https://t.co/8Kyrzj1zIU
— ANI (@ANI) October 23, 2018